*जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना शुरू
*डीजे बजाने को लेकर गांव में हुए विवाद के चलते कुछ युवकों ने रंजिश
(हरिप्रसाद शर्मा )
स्मार्ट हलचल| अजमेर/राजस्थान के अजमेर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के बुबानी गांव के भाजपा नेता गंगाराम रावत (50) का शव सोमवार रात संदिग्ध अवस्था में सड़क पर मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार सुबह से जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया।
*पोस्टमार्टम में हुई देरी, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार
मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम होना था, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से इंकार कर दिया। दोपहर बाद पुलिस और प्रशासन की समझाइश पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।
*घटना का विवरण
एसएचओ जसवंत सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे पुलिस को नोलखा क्षेत्र में सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच की और शव को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंगाराम को मृत घोषित कर दिया। गंगाराम के भाई सेतु रावत ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि डीजे बजाने को लेकर गांव में हुए विवाद के चलते कुछ युवकों ने रंजिशन गंगाराम की हत्या करवाई।
*अंतिम बातचीत के बाद फोन हुआ बंद
परिजनों के अनुसार, सोमवार शाम 6 बजे गंगाराम श्रीनगर में पेमेंट लेने गए थे। रात 8 बजे उन्होंने पत्नी से घर आने की बात कही, लेकिन इसके बाद फोन बंद हो गया। रात 10 बजे बेटे के फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल रिसीव कर बताया कि वह नोलखा क्षेत्र से गुजर रहा था, जहां यह मोबाइल और एक व्यक्ति सड़क किनारे गिरा मिला। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके से सबूत जुटाए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा।