BJP leader shot dead:कांकेर जिले के पखांजूर में रविवार रात 8 बजे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना पुराना बाजार इलाके की है. डॉक्टर पीयूष टोप्पो ने बताया कि सिर में गहरी चोट लगने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा।
नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद था
स्थानीय लोगों के मुताबिक अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पखांजूर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा था. अविश्वास प्रस्ताव पर 15 जनवरी को वोटिंग होनी थी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
भाजपा नेता के घायल होने पर सिविल अस्पताल पखांजूर पहुंचाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। पखांजूर व आसपास के इलाके में सारे प्रतिष्ठान बंद हैं, पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंच गए हैं, शव का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
जानकारी के मुताबिक असीम राय पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं, और पहले वह निवर्तमान पार्षद और सत्तारूढ़ भाजपा के कांकेर जिला इकाई के उपाध्यक्ष भी थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना स्थल पर मिले सबूत से संकेत मिल रहा है कि असीम राय की हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से की गई है, लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से इस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है. इस घटना की सीसीटीवी वीडियो भी खंगाली जा रही है, जिसमें पल्सर वाहन में दो अज्ञात हमलावर दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है.