भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल बोले भीलवाड़ा उद्योग जगत को विश्व स्तर पर ले जायेगें ।
भीलवाडा/स्मार्ट हलचल/भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल आज भीलवाड़ा शहर के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने कई सभाओ को सम्बोधित करते हुये भीलवाड़ा उद्योग जगत को विश्व स्तर पर ले जाने की बात कही।
लोकसभा मीडिया प्रभारी विनोद झुर्रानी ने बताया कि भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा शहर की ग्रोथ सेन्टर सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि भीलवाड़ा उद्योग जगत को विश्व स्तर पर ले जाना मेरी प्राथमिकता है। उद्योगांे के विकास के लिये हरसंभव प्रयास करूंगा। जिससे उद्योगों को पलायन रूकेगा एवं भीलवाड़ा जिले में नये रोजगार बढ़ेगें।
पूर्व पुलिस महानिदेशक बी.एल. स्वर्णकार ने भी सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुये फक्र महसूस हो रहा है, आज मैं एक ऐसी पार्टी से जुड़ा हुआ हूँ, जिस पार्टी ने भारत को विकसित देशों की गिनत में ला दिया है। पहले आम आदमी स्वयं को भारतीय कहने पर संकोच करता था, आज वहीं आम आदमी आंख में आंख डालकर गर्व से स्वयं को भारतीय बताता है।
इसके पश्चात् दोपहर 2 बजे पेच के बालाजी पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने राम नवमी के शुभ अवसर पर हनुमान जी की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं समस्त जिले वासियो को राम नवमी की शुभकामनाऐं दी। इसकेसाथ ही न्यू क्लॉथ मार्केट में एक आम सभा को सम्बोधित करते हुये सभी टेक्सटाईल व्यापारियों को भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। साथ ही विश्वास दिलाया कि भीलवाड़ा टेक्सटाईल उद्योग को नई उच्चाईयां तक ले जायेगंे तथा भीलवाड़ा का कपड़ा विश्व तक पहुंचेगा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर सांसद सुभाष बहेड़िया, विधायक अशोक कोठारी, सभापति राकेश पाठक, लक्ष्मीनारायण डाड, श्याम चाण्डक ,यू क्लॉथ मार्केट के अध्यक्ष गौतम जैन थे।
शाम को रिको ऐरिया में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने रोड़ शॉ के माध्यम से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
इसके पश्चात् शहर के प्रताप मण्डल में कुम्भा सर्कल पर मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल का स्वागत किया। इसके पश्चात् शहर के शास्त्री मण्डल के सालासर बालाजी पर भी आमसभा का आयोजन हुआ।
जन सम्पर्क के दौरान ग्रोथ सेन्टर में – विधायक अशोक कोठारी, आर.सी.एम. के तिलोकचन्द छाबड़ा, टेक्सटाईल ट्रेड फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्याम चाण्डक, प्रेम गर्ग, रामेश्वर काबरा, लादूलाल तेली,कल्पेश चौधरी, बाबूलाल टाक, रेखा परिहार, मंजू चेचाणी, कन्हैयालाल स्वर्णकार, अनिल दाधीच, भगवत सिंह न्यू क्लॉथ मार्केट में – उपसभापति रामलाल योगी, अनिल अग्रवाल, डी.पी. अग्रवाल, गजानंद बजाज, प्रेम स्वरूप गर्ग, सुरेश पौद्धार, रिको में – पन्नालाल चौधरी, नन्दलाल माली, संजीव चिरानिया, पुरूषौतम, तरूण दवे,मनीष अजमेरा, विमल जैन, राजकुमार मैलाना, हरीश अग्रवाल, महेन्द्र शर्मा, शास्त्री मण्डल में – मण्डल अध्यक्ष पीयूष डाड, पार्षद किशोर सोनी, कैलाश शर्मा, इन्दु बंसल, रोमा किशोर लखवानी, राहुल सोनी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं उद्योगपति उपस्थित थे।