बूंदी|स्मार्ट हलचल|बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेत्रियों का एक सशक्त दल बिहार भेजा है, जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार की कमान संभालेगा। इस दल में बून्दी जिले की जिला मीडिया सह संयोजक श्रीमती आशीष वर्मा, राजस्थान प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री राधा भारद्वाज, महिला मोर्चा प्रभारी पूजा कपिल मिश्रा, और जयपुर उत्तर जिला अध्यक्ष ज्योति कंवर शामिल हैं। आईटी संयोजक श्रीमती आशीष वर्मा बिहार के भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कार्य करेगी। इन वरिष्ठ नेत्रियों का लक्ष्य महिलाओं और युवा मतदाताओं के बीच भाजपा की नीतियों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। पूर्व में हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी राजस्थान की महिला कार्यकर्ताओं ने अपने प्रभावशाली प्रचार से भाजपा उम्मीदवारों को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी अनुभव और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए पार्टी ने इस बार भी महिला मोर्चा को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है।
भाजपा पदाधिकारियों का मानना है कि महिला मोर्चा की यह सक्रिय टीम बिहार में भाजपा उम्मीदवारों को ऊर्जा और व्यापक जनसमर्थन प्रदान करेगी।


