BJP MLA candidate Meena
भाजपा विधायक प्रत्याशी मीणा को महिलाओं ने सुनाई जमकर खरीखोटी
स्मार्ट हलचल/ पंडेर जिले में विधायक प्रत्याशी गोपीचंद मीणा को एक गाँव मे प्रचार के दौरान लोगो की नाराजगी का शिकार होना पड़ गया दरहसल यहां कुछ महिलाओं ने मीणा का विरोध करते हुए उन्हें काम नही करवाने पर जमकर लताड़ा ओर कहा कि चुनाव आते ही तुम नजर आ गए जबकि पांच साल से हमारी सुध नही ली गई ,विधायक मीणा महिलाओं से बातचीत के माध्यम से सुलह करते नजर आए पर महिलाओं ने उनकी एक नही सुनी और जमकर खरी खोटी सुनाई ,विधायक प्रत्याशी मीणा हैंडपंप से पानी पीने लगे तो महिलाओं ने कहा कि हमारा पानी भी मत पीजिए ,वीडियो वायरल होने के बाद मीणा की कार्यशैली एव बीते कार्यकाल के कामों को लेकर लोगो मे चर्चा होने लग गई है