Homeभीलवाड़ाभाजपा नेता के सुने घर को बनाया चोरों ने निशाना, एक दर्जन...

भाजपा नेता के सुने घर को बनाया चोरों ने निशाना, एक दर्जन कमरों के ताले तोड़े, लाखो रुपए का समान चोरी

रायपुर 02 मई । पुलिस थाना रायपुर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरी का आलम यह है की खासकर भाजपा नेता के सुने घर बन रहे चोरो का निशाना है आमजन का कहना है वार्ड पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा की सरकार है मगर रायपुर में भाजपा के नेता के घर बन रहे चोरो का निशाना अब तो लोगो ने पुलिस थाना रायपुर पर भरोसा करना मानो बंद कर दिया हो लोगो ने मान रखा है की भाजपा के दिग्गज नेता के घर में चोरी होने के बाद भी चोरो का सुराग नहीं लगता है तो आमजन के क्या लगेगा इसी बात से मानो रायपुर में कोई फरियाद भी लिखवाने लगता है तो उसे भी लगता है होना तो कुछ है नहीं मगर देने में क्या जाता है पुलिस भी रिपोर्ट दर्ज करने में मना नहीं करती है और आते ही तुरंत परिवाद दर्ज कर लेती है ऐसा आमजन का कहना है लगता है चोरो ने अपना ठिकाना रायपुर के सुने मकानों को बना दिया है जब तक रायपुर के सभी सुने मकानों को निशाना नहीं बना लेते तब तक यहाँ से नहीं जायेंगे ऐसी चोरियों रायपुर पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है अगर बीते महीनो व दिनों के आकड़ो पर जाए तो एक दर्जन से अधिक सुने मकानो को चोरो ने निशाना बनाया और सभी घरो से पीतल और ताम्बे के बेशकीमती बर्तन चोरी किए लोगो का कहना है यह एक सरगना गेंग है जो पुराने बर्तनों गेस टंकी जैसे सामानों को चोरी करते है खासकर चोर रायपुर थाना क्षेत्र में मन्दिर हो चाहे,घर हो, चाहे व्यापारिक प्रतिष्ठान हो या फिर सुने मकान पर धावा बोलते है बीती रात चोरो ने भाजपा नेता ओमप्रकाश झंवर के काका इन्द्रमल झवर के सुने मकान को निशाना बनाते हुए लगभग डेढ़ से दो लाख कीमतन के सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया झंवर ने बताया कि आज सुबह महिला जीमने गई तो देखा की मकान का ताला टुटा हुआ है घर के अंदर देखा तो दो मंजिला मकान के एक दर्जन कमरों के तालो को तोड़ कर रखा है और कमरों से सामान गायब है तिजोरी अलमारी टूटी हुई है सामान बिखरा हुआ है घर में रखे तांबा पीतल के बर्तन सभी सामान के साथ ही अलमारी व पेटियां में रखा समान पर हाथ साफ करके ईधर उधर बिखेर दिया भाजपा दिग्गज नेता के घर चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। 112 टोल फ्री शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी हुई है कि अगला नंबर किसका मकान होगा क्यों कि चोरों को पकड़ने में हर बार पुलिस नाकाम रहती है अब देखना है कि पुलिस इतनी हुई समानांतर चोरियों का राजफाश कर पाती है या फिर कोई अगला सुना मकान होगा चोरों का निशाना।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES