इंजीनियर रवि मीणा
बस्सी:स्मार्ट हलचल/ध्यानमूलं गुरोर्मूर्तिः पूजामूलं गुरोः पदम् मन्त्रमूलं गुरोर्वाक्यं मोक्षमूलं गुरोः कृपा माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा एवं भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ जी के नेतृत्व में आज प्रदेश भर में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुजनों का सम्मान किया जा रहा है। उसी कड़ी में ज़िला संघठन के आव्हान पर आज बस्सी मण्डल के प्रमुख धर्मस्थलों पर विराजमान संतों का सम्मान भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया, बीजेपी युवा नेता जगदीश सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बस्सी क्षेत्र में सियालिया में स्थित आश्रम में श्री रामदास त्यागी महाराज श्री फलाहारी बाबा महाराज, बिजयपुर नरसिंहद्वारा स्थित अमर दास महाराज ,रामचौक बस्सी एवं रामद्वारा बस्सी अमृतराम महाराज बस्सी शिव सागर स्थित आश्रम पर सुनील गिरी महाराज को वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भारत की ज्ञान परंपरा में गुरु न केवल शिक्षा के प्रदाता हैं, बल्कि जीवन के पथ-प्रदर्शक, मूल्यों के संवाहक और राष्ट्रनिर्माण के सूत्रधार भी हैं। इस अवसर ज़िला मंत्री सी पी नामधरानी , बस्सी मण्डल अध्यक्ष गोपाल चोबे, मण्डल महामंत्री सोहन लाल खटिक , जगदीश भाण्ड, छोटू धाकड, भाजपा नेता जगदीश सिसोदिया ,बनवारी लाल आगाल, कैलाश नरानीवाल,सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे!