Homeराजस्थानजयपुर अलवरभाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया रोड शो, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया रोड शो, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा के पक्ष में मतदान की अपील,BJP President CP Joshi

BJP President CP Joshi

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया रोड शो, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा के पक्ष में मतदान की अपील

महुवा (हर्ष अवस्थी) ।

20 नवंबर । स्मार्ट हलचल/महुवा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा के पक्ष में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को महुवा शहर में रोड शो किया । भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा ने बताया कि सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी हेलीकॉप्टर द्वारा खोहरा मुल्ला पहुंचे तथा वहां से भाजपा कार्यकर्ताओं सहित महुवा शहर पहुंचे तथा यहां रोड शो किया। यहां शहर में आम जनता, विभिन्न सामाजिक संगठनों आदि ने गर्म जोशी के साथ माल साफा पहनकर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का स्वागत किया। इसके बाद खुली जीप में भरी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भरतपुर रोड दादू मैरिज होम से रोड शो की शुरुआत की। यहां से रोड शो करते हुए भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता आदि भरतपुर रोड, सब्जी मंडी, टीकाराम पालीवाल राउमावि, मैन मार्केट, किले वाली देवी, अग्रवाल धर्मशाला, गुर्जर मोहल्ला, पंडित मोहल्ला, वैदेही जी मंदिर, तहसील रोड, पाराशर कॉलोनी, हिंडौन रोड होते हुए केंद्रीय बस स्टेंड पर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मंत्री गोलमा देवी, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा, महुवा नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा, उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी, परमेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने रोड शो में भाग लिया।

रोड शो का माला साफा के साथ जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद जयपुर रोड पहुंचकर यह रोड शो सभा में परिवर्तित हो गया।
सभा में उपस्थित आमजन व भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सभी महुआ विधानसभा के मतदाता से निवेदन है कि देश हित में भाजपा को जिताकर भेजें, तथा राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाएं। उन्होंने कहां कि कांग्रेस शासन में रीट परीक्षा, जल जीवन मिशन और खान घोटाला सहित अन्य मामलों में भारी भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस को जड़ से उखाड़ने के लिए राजस्थान की जनता ने कमर कस ली है। अतः आप सबसे मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा को जिताकर राजस्थान की विधानसभा में भेजें जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके।
सीपी जोशी ने महुवा में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा के लिए आमजन से कमल के फूल का बटन दबाने की अपील करते हुए सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो संपन्न किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -