Homeभीलवाड़ाभाजपा प्रत्याशी अवस्थी के समर्थन में वसुंधरा पहुंची वस्त्र नगरी, बोली जोरदार...

भाजपा प्रत्याशी अवस्थी के समर्थन में वसुंधरा पहुंची वस्त्र नगरी, बोली जोरदार तरीके से जीतेंगे बनेगी कमल की सरकार

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी ने,(रिटर्निंग अधिकारी) एस डी एम विनोद कुमार को नामांकन दाखिल किया । विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होने के पांचवे दिन शुक्रवार को भीलवाड़ा शहर से विधानसभा प्रत्याशी अवस्थी ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया

इस दौरान, भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेडिया, भाजपा नेता विजय सांखला, बंशी माली प्रस्तावक के तौर पर मौजूद रहे। नामांकन से पूर्व विधायक अवस्थी सांगानेर स्थित दूदाधारी मंदिर से पूजा अर्चना कर ,पुराना शहर, बड़ा मंदिर, सर्राफा बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे । इस दौरान लोगो ने जगह जगह माल्यार्पण कर स्वागत किया,, बीच राह बुजुर्ग महिला के धोक लगाकर जीत का आशीर्वाद लिया ।

राजे बोलीं- हम जोरदार तरीके से जीतकर आएंगे

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन और वोट की अपील करने खुद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी पहुंची। सांसद सुभाष बहेड़िया, सभापति राकेश पाठक सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और आमजन भी जुलूस में शामिल हुए। मीडिया से बात करते हुए राजे ने कहा निश्चित रूप से हम लोग जोरदार तरीके से जीतकर आएंगे और कमल की सरकार बनाएंगे ।

राजे ने कहा कि मैं आज पार्टी की ओर से भीलवाड़ा आई हूं ताकि कार्यकर्ताओं, एमपी, एमएलए और पूर्व विधायक के साथ रह सकूं। पार्टी की तरफ से शुभकामना देने के लिए यहां आई हूं। इस दौरान राजे मीडिया कर्मियों के सवालों से बचती नजर आई। उन्होंने पुनः 15-20 दिन बाद भीलवाड़ा आने की बात कही। इससे पूर्व राजे ने प्रत्याशी अवस्थी के साथ रोड शो में भाग लिया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -