इंजीनियर रवि मीणा
सिमलिया : स्मार्ट हलचल/भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा कोटा देहात में सीमलिया मण्डल के कई बूथों पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष उछमा मीणा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत चोमा मालियान ,भाडाहेड़ा, रेलगांव,गड़ेपान,सीमलिया, भोरा के बूथों पर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर भाजपा नेता भीमराज मीणा ने बताया की कार्यकर्ताओं द्वारा आज जनसंघ से बनी पार्टी को विश्वी की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया है।कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष उछमा मीणा ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया है उनके नारे को सार्थक रूप प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने दिया एक देश दो निशान दो विधान दो प्रधान वाली प्रथा को धारा 370 ख़त्म कर देश को अखंड भारत बनाने का संकल्प की और आज हम बड रहे हैं। मीणा ने कार्यकर्ताओ से कहा की राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य आप सभी कार्यकृताओ को करनी है। इस अवसर पर भांडहेड़ा में पूर्व पंचायत समिति सदस्य महावीर दाधीच व सरपंच घनश्याम यादव के द्वारा भी संबोधित किया गया । पूर्व सरपंच आन्दीलाल मालव पन्नालाल मालव सुरेंद्र सिंह धनराज नागर देवीशंकर मालव हनुमान मालव भाजपा मंडल उपाध्यक्ष निखिल मालव रवि मीणा कृष्णमुरारी सुमन सोनू मेहरा लोकेश प्रजापत जयप्रकाश नागर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।