रेखा मीना गेरोटी (टोंक) भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश कार्य समिति में हुई नियुक्त
राजाराम लालावत
दूनी/टोंक
स्मार्ट हलचल/अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नारायण मीणा ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की अभिषंशा पर भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा प्रदेश कार्य समिति में टोंक जिले की गेरोटी निवासी रेखा मीणा को नियुक्त किए जाने पर मिलने वालों,समाज के लोगों व ग्रामीणों ने रेखा मीणा को व्हाट्सएप व सोशल मीडिया के माध्यम से व फोन कर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। इस दौरान रेखा मीना ने भी सीपी जोशी व नारायण मीणा का आभार व्यक्त कर पार्टी हित मे कार्य करने का विश्वास दिलाया है।