Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकसभा चित्तौड़गढ़ से रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष...

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकसभा चित्तौड़गढ़ से रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष भरा नामांकन पर्चा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकसभा चित्तौड़गढ़ से रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष भरा नामांकन पर्चा।

स्मार्ट हलचल/नामांकन पर्चा दर्ज करने से पूर्व चित्तौड़गढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 400 पार का दिया नारा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ बोले -सीपी भाई की लाल बत्ती (केंद्रीय मंत्री पद) पक्की है।बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से लगातार तीन बार से प्रत्याशी सीपी जोशी ने मंगलवार दोपहर पूर्व अपना नामांकन पर्चा रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन के समक्ष पेश किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने से पूर्व ईनाणी सिटी सेंटर में हजारों की संख्या की विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। इस दौरान उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सहकारिता मंत्री गौतम दक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ भी शामिल हुए। उसके बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सीपी जोशी रैली के रूप में सभी कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पेश किया गया। इस पूरे आयोजन में इस दौरान जिले के पांचों विधायक मौजूद रहें।

चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी की नामांकन सभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक और एसआईटी का जिक्र करते हुए कहा- हम विश्वास दिलाते हैं कि भ्रष्टाचारियों को हम नहीं छोड़ेंगे। चाहे कितना ही बड़ा आदमी क्यों ना हो लेकिन हम उसे छोड़ेंगे नहीं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सीपी जोशी का लक्की है। उन्होंने राजस्थान की कमान संभालते ही जंगल राज को खत्म कर दिया और जब वह राजस्थान के लिए लक्की है और इनकी लाल बत्ती (केंद्रीय मंत्री पद) पक्की है।

प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी सीपी जोशी ने कहा कि आजकल कांग्रेस के नेता बहुत कुछ बोल रहे हैं। लेकिन मैं उन्हें सिर्फ एक राय देना चाहता हूं कि वह अपने 50 सालों के विकास कार्यों का हिसाब लेकर जनता के बीच जाए और मैं बीजेपी सरकार के 10 सालों के विकास का हिसाब साथ रखूंगा। फिर जनता ही फैसला करेगी। सीपी जोशी ने कहा कि मैं कांग्रेस प्रत्याशियों को आग्रह करूंगा कि वह अपना लेखा-जोखा प्रस्तुत करें। जब वह सांसद थे तब उन्होंने क्या काम किया। 2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार थी तब भी उन्होंने क्या किया था।
जीत का अंतर जनता तय करेगी।

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि कितने अंतर से हमारी जीत होगी, इसका निर्णय तो सिर्फ जनता ही करेगी। जनता कांग्रेस के काम का आंकलन करेगी और हमारे भी काम का आंकलन करेगी और यही जीत का अंतर तय करेगा। ईनाणी सिटी सेंटर में आयोजित इस सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दोनों उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शामिल हुए। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, जिले के पांचों विधायक, पूर्व विधायक बद्री लाल जाट, जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट भी मौजूद रहें।

जिला कलक्ट्रेट में इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ क्यूआरटी और बीएसएफ की टुकड़ी तैनात रही। नामांकन से पूर्व से बाद तक पूरा कलक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया। सबसे पहले दोपहर 1:08 मिनट के शुभ मुहूर्त पर निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने प्रस्तावक के रूप में एक सेट पेश किया। इसके बाद सीपी जोशी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रैली के रूप में जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। काफी देर तक समर्थक भी झूमते हुए नजर आए। सीपी जोशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी आलोक रंजन के सामने तीन सेट नामांकन के पेश किए। इस दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, बेगूं विधायक सुरेश धाकड़, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, प्रभुलाल सैनी मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES