Homeभरतपुरबीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व प्रधान रविन्द्र जैन का जन्मदिन

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व प्रधान रविन्द्र जैन का जन्मदिन

कस्बे में कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

रेखचंद्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग: स्मार्ट हलचल/बीजेपी के कद्दावर नेता व पूर्व प्रधान रविन्द्र जैन के 76 वें जन्मदिवस के अवसर पर जुरहरा कस्बा सहित क्षेत्र के अन्य कस्बों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने पूर्व प्रधान को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। जुरहरा कस्बे में हेमंत जैन के निवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधान रविंद्र जैन से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे के शमशान में पूर्व प्रधान के जन्मदिन के अवसर पर पेड़ लगाए साथ ही कस्बे के गाड़ियां लोहार परिवारों को फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद मानवी, धर्मेन्द्र चौधरी, हेमन्त जैन, प्रेमचंद बामनी, फंटूलाल, राहुल पचौरी, डा. सोहनलाल शर्मा, एडवोकेट नीरज खण्डेलवाल, योगेश खण्डेलवाल, कपिल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES