जे पी शर्मा
बनेड़ा – ज़िला यूनेस्को एसोसिएशन,भीलवाड़ा , जवाहर फ़ाउंडेशन एवं जिंदल सॉ लि॰ भीलवाड़ा द्वारा महिला शक्ति सम्मान कार्यक्रम यस विहार भवन,कोटा रोड, अहिंसा सर्कल, भीलवाड़ा में आयोजित हुआ। शिवांगी कानावत को राइफ़ल शूटिंग में भीलवाड़ा का नाम देश भर में रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय निशानेबाज़ शिवांगी कानावत ने निशेनबाज़ी में राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज़िला कलेक्टर नमित मेहता , अध्यक्षता ज़िला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत , अतिविशिष्ट अतिथि विधायक अशोक कोठारी , विशिष्ट अतिथि नेमी चंद चौपड़ा, गोपाल माली स्टेट फ़ेडरेशन ऑफ़ यूनेस्को एसोसिएशन, डा॰ एस बी सिन्हा एच आर हेड जिंदल सॉ ली. उपस्थित थे ।