Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

भीलवाड़ा विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे अनेक कार्यक्रम, विधानसभाओं में जाएंगे रथ – मेवाड़ा

भीलवाड़ा 8 दिसंबर। प्रदेश में चल रहे एसआईआर अभियान की भीलवाड़ा विधानसभा में स्थिति की समीक्षा एवं राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भीलवाड़ा विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों, पार्षदों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं महापौर राकेश पाठक के सान्निध्य में हुआ।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि आगामी 11 दिसंबर तक चलने वाले एसआईआर अभियान को लेकर महापौर राकेश पाठक ने कहा कि एसआईआर अभियान में भीलवाड़ा विधानसभा की स्थिति मजबूत हो इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक कार्यकर्ता अगले 72 घंटे के लिए अपना समय और श्रम संगठन और इस अभियान को दे। ऐसे मतदाताओं जिनका नाम वर्तमान मतदाता सूची में है किंतु 2002 की सूची में नहीं है और वे मतदाता जिनका नाम दोनों सूचियों में है किंतु उनसे संपर्क नहीं हो का रहा, ऐसे सभी वास्तविक मतदाताओं की मैपिंग होना जरूरी है। संगठन द्वारा नियुक्त बीएलए टू, वार्ड पार्षद और कार्यकर्ता अपने अपने वार्डों में बीएलओ से समन्वय के साथ मौहल्ला बैठक कर मैपिंग में आ रही समस्याओं का समाधान कर इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाए।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 10 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रदेश से लेकर जिला व मंडल स्तर तक वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान दो वर्षों में राज्य सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों के साथ जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिले की सातों विधानसभाओं में एक एक रथ भेजा जाएगा जो 15 दिन तक उन्हीं क्षेत्रों में जनजागरण का कार्य करेगा।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर बीएलए वन मुकेश चेचाणी, सुभाष मंडल अध्यक्ष ऋतुशेखर शर्मा, प्रताप मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह राव, गणेश मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी, शास्त्री मंडल अध्यक्ष रमेश खोईवाल भी मंचासीन रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES