राजेश कोठारी
करेड़ा – उप खंड क्षेत्र की धुवाला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों नेभाजपा मंडल अध्यक्ष मेवाराम गुर्जर द्वारा लगातार हो रही जुटी शिकायतो से नाराज ग्रामीण लाभबंद हो गए हैं और सोमवार को जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ज्ञापन में बताया कि धुंवाला निवासी मेवाराम गुर्जर एवं अन्य चार-पांच लोग आए दिन ग्रामीणों के खिलाफ चारागाह व वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत कर रहे हैं जिसे लेकर पूर्व में तहसीलदार करेड़ा द्वारा टीम बना कर मौके पर जांच की गई जिसमे किसी का अतिक्रमण नही पाया गया फिर भी शिकयत कर्ता द्वारा शिकायत की गई जिसे लेकर जिला कलेक्टर ने राजस्व विभाग की विशेष टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर नपती कर जांच कर ली गई जिसमें किसी भी व्यक्ति का चारागाह व वन विभाग की भूमि पर कब्जा व अतिक्रमण नहीं पाया गया इसके बाद भी शिकायतकर्ता बाज नहीं आ रहे हैं और प्रशासन को अतिक्रमण व नाजायज कब्जे की शिकायत कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है इस दौरान ज्ञापन देने में ग्राम पंचायत धुंवाला के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे