Homeभीलवाड़ाभाजपा प्रताप मंडल कार्यकारणी की साधारण बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई

भाजपा प्रताप मंडल कार्यकारणी की साधारण बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई

भीलवाड़ा । भाजपा प्रताप मंडल कार्यकारिणी की साधारण बैठक रविवार सुबह मीरा सर्कल, प्रताप मंडल कार्यालय में सफलतापूर्वक आयोजित की गई इस बैठक में सभी नवनियुक्त सदस्यों का परिचय सम्मेलन भी संपन्न हुआ सभी मंडल कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत दुपट्टा और तिलक लगाकर विजय जायसवाल और इंद्रजीत सिंह राठौड़ द्वारा किया गया प्रताप मंडल उपाध्यक्ष महिपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई इस अवसर पर मंडल के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे इसके बाद प्रताप मंडल कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा प्रताप मंडल कार्यकारिणी में शामिल किए जाने के लिए अध्यक्ष नागेंद्र सिंह राव का मेवाड़ी साफा बंधवाकर माला,दुपट्टा पहनाकर स्वागत-सम्मान आयोजित किया गया उसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह राव, मंडल महामंत्री थान सिंह चंदेल और भगवती लाल गुर्जर ने की कार्यक्रम का संचालन महामंत्री भगवती लाल गुर्जर द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया इस दौरान सभी मंडल कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय विस्तारपूर्वक कराया गया और एक-दूसरे से जान-पहचान करवाई गई सभी ने अपने विचार साझा किए, जिससे मंडल कार्यकारिणी आपस में एक-दूसरे से बेहतर तरीके से समझ सके और भविष्य के कार्यों पर चर्चा कर सके कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, अनुराग गगरानी ने सरल ऐप की पूरी जानकारी साझा की और विस्तारपूर्वक चर्चा की इसमें प्ले स्टोर से डाउनलोड करने और उसका उपयोग करने की पूरी विधि बताई गई मोदी जी द्वारा हर महीने के अंत में किए जाने वाले कार्यक्रम ( मन की बात ) को सभी को सुनने और ग्रुप में बैठकर सुनने के लिए महामंत्री भगवती लाल गुर्जर द्वारा प्रेरित किया गया साथ ही, उसके छायाचित्र लेकर सरल ऐप पर डाउनलोड करने की जानकारी दी गई मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह राव ने एस.आई.आर. को लेकर जानकारी साझा की और विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए मंडल कार्यकारिणी सदस्यों से अनुरोध किया कि बीएलओ के साथ लगकर ज्यादा से ज्यादा मदद करते हुए एस.आई.आर. को पूर्ण करवाने में सहयोग करें अंत में सामूहिक राष्ट्रगान हुआ महामंत्री थान सिंह चंदेल ने ‘आया समय, जवानों जागो’ गीत प्रस्तुत करते हुए आए हुए सभी का आभार और धन्यवाद प्रकट किया

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES