(योगेश कुमार गुप्ता)
स्मार्ट हलचल|चाकसू |मंगलवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत कादेड़ा में उस वक्त जब अच्छा खासा हंगामा हो गया जब यंहा विकास कार्यों को लेकर भाजपा का रथ पहुंचा । ज्योही ग्राम पंचायत में विकास रथ पहुंचा उसी वक्त गांव में कई समस्याओं को लेकर ग्रामीण सड़क पर आ गए रथ को रोक दिया और क्षेत्रीय विधायक रामवतार बेरवा व भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नरेबाजी की अचानक इस तरह से हुए हंगामे को लेकर लोगो मे भगदड़ मच गयी गनीमत यह रही इस दौरान मौजूद पुलिस से सारे मामले को तुरंत सम्भाला ओर 4 जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिन्हें बाद में एसीपी ने जमानत पर रिहा कर दिया । गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा के 2 साल पूरे होने पर प्रदेश में विकास रथ यात्रा निकाली जा रही है इस दौरान कादेड़ा ग्राम पंचायत में क्षेत्रीय विधायक की ओर से 2 साल गुजरने के बाद भी विकास नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया कादेड़ा में भाजपा के विकास रथ को रोक दिया वही ग्रामीणों ने
मूलभूत सुविधाओं को लेकर विधायक के खिलाफ नारेबाजी की ।
कांग्रेस ने गिरफ्तारी की निंदा
——-
इधर कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य हरिनारायण चौधरी ने रथ यात्रा के विरोध में समर्थन करते हुए कहा की
लोकतंत्र में जनता को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है
शांतिपूर्ण विरोध के बावजूद युवाओं को हिरासत में लेना निंदनीय है ।


