3212 मत मे से 1907 भाजपा, 1250 कांग्रेस उम्मीदवार को 55 नोटा को मिले, 657 वोट से भाजपा ने जीत हासिल की
संजय चौरसिया
स्मार्ट हलचल|हरनावदाशाहजी कस्बे मे छीपाबड़ौद पंचायत समिति सदस्य वार्ड नंबर 6 के उपचुनाव रविवार को सम्पन्न हुए। जिसमे 6412 मतदाताओं मे से 3212 मतदाताओं ने 50.09 प्रतिशत मतदान किया।
सोमवार सुबह छीपाबड़ौद एसडीएम कार्यालय पर ईवीएम मशीन मत गणना हुई। भाजपा और कांग्रेस पार्टी का सीधा मुकाबला था। भाजपा पार्टी से नये चेहरे हंसराज नागर टिकट देकर मैदान मे उतारा था। कांग्रेस पार्टी से पुराने उम्मीदवार केदार लाल नागर को दुबारा इसी पद के लिए टिकट मिला था। भाजपा के हंसराज नागर को कुल 1907 मत मिले और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार केदार लाल नागर ने 1250 मत प्राप्त किये। नोटा को 55 मत मिले। आठ केन्द्र पर हुए मतदान मे केवल दो केन्द्र पर ही कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बढत दर्ज कर पाया। जबकि छह मतदान केन्द्र पर भाजपा का उम्मीदवार आगे रहा। चार राउंड मे चली मत गणना के सभी राउंड मे भाजपा उम्मीदवार ही आगे रहा।
जीत के बाद हंसराज नागर ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा, “यह जीत जनता के विश्वास की जीत है। मैं क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।”
जीत की घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्राम पंचायत के सामने जोरदार आतिशबाजी की गई। देर शाम अकलेरा मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय से ढोल नगाड़ो के साथ जुलूस निकाला गया और मिठाइयां बाँटी गईं।
इसके पहले इस सीट से भाजपा उम्मीदवार हुकुमचंद नागर ने करीब तीन सौ से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। अगस्त 2024 को हृदयाघात के बाद इलाज के दौरान हुकुमचंद नागर की मृत्यु होने के बाद उपचुनाव मे दोबारा भाजपा उम्मीदवार हंसराज नागर ने पहले से दोगुने वोटों से जीत दर्ज कराई। हालाकि पंचायत समिति मे भाजपा से प्रधान नरेश मीणा को इस सीट के हारने और जीतने कोई प्रभाव नही पड़ता। लेकिन यह जीत आने वाले चुनावों मे भाजपा को नई ऊर्जा देगी।