(नवप्रीत कौर)
हरियाणा/हिसार : स्मार्ट हलचल/करनाल के इंडियन नेशनल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने प्रेस कांफ्रेंस में संबोधित करते हुए बताया की करनाल में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर सिरसा से सांसद बहन कुमारी शैलजा के नेतृत्व में भव्य रूप से कांग्रेस संदेश यात्रा निकलेगी। यह कार्यक्रम 20 अगस्त मंगलवार सुबह 10 बजे कंबोज धर्मशाला में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सानिध्य में होगा। प्रदेश भर से कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में पहुचेगे। इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु कार्यकर्ता दिन रात इसके सफल आयोजन हेतु लगे हुए है एवं युद्धस्तर पर कार्य कर रहे है। अनुमान लगाया जा रहा है की यह एक विशाल एवं भव्य रिकॉर्ड तोड आयोजन होगा । वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमप्रकाश सलूजा ने बताया कि वे इस यात्रा का आमंत्रण नजदीक के सभी गांव,वार्डो में दे दिया गया है और यह भी बताया कि इस समय लोग बीजेपी के राज से लोग पूर्ण रूप से त्रस्त है। बीजेपी अपना कोई भी वादा पूर्ण न कर पाई, चाहे वह दो करोड़ रोजगार का हो,चाहे वह 15लाख रुपए का हो,विकास का वादा था कोई भी वादा पूर्ण न हो पाया है। उन्होंने बताया की करनाल में आज एक डोव सड़को को छोड़कर लगभग सारी सड़के टूटी पड़ी है अनेकों एक्सीडेंट हो रहे है। आसपास के गांव में बहुत बुरा हाल है लोग बहुत ज्यादा परेशान है भाजपा के राज में त्राहिमाम मचा हुआ है। ओमप्रकाश सलूजा ने कांग्रेस लक्ष्य के ऊपर बताया कि चुनाव से पूर्व एक गारंटी पत्र जारी किया जायेगा और वह गारंटी राहुल गांधी की होगी ना की त्राहिमाम के लक्ष्य पर कार्य कर रही भाजपा सरकार की यह गारंटी समानता पर कार्य करने वाली कांग्रेस सरकार की होगी