Homeबीकानेरभाजपा द्वारा गरीबों के साथ अन्याय पूर्वक मनरेगा को बंद करना रमीला...

भाजपा द्वारा गरीबों के साथ अन्याय पूर्वक मनरेगा को बंद करना रमीला मेघवाल कांग्रेस

कृष्णकुमार राजपुरोहित

BJP’s unjust decision to shut down MNREGA, harming the poor.

स्मार्ट हलचल|मनरेगा बचाओ संग्राम जन आंदोलन के तहत आज बुधवार को भीनमाल विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भीनमाल के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मनरेगा बचाओ संग्राम जन आंदोलन के तहत आज निंबावास गांव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव जालौर कांग्रेस कमेटी की प्रभारी सुमन यादव भीनमाल के लोकप्रिय विधायक डॉ समरजीत सिंह राठौड़ और जिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष रमिला मेघवाल की उपस्थिति में मनरेगा बचाओ संग्राम जन आंदोलन के तहत गरीब लोगों के लिए कांग्रेस सरकार के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के द्वारा चालू की गई मनरेगा योजना को भाजपा सरकार द्वारा बंद किए जाने पर उसके खिलाफ बैठक आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया गया प्रभारी महासचिव सुमन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है गरीब लोगों के लिए इस सरकार ने सारे रास्ते बंद कर दिए हैं मनरेगा के तहत लोगों को मिलने वाले रोजगार को बंद करके लोगों के साथ कुठाराघात किया है भीनमाल विधायक डा समरजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा मनरेगा का नाम बदलने और कांग्रेस सरकार के द्वारा चालू की गई योजनाओं को बंद करने का काम किया जा रहा है जिससे गरीब लोगों के रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है भाजपा सरकार लोगों को रोजगार देने की बात तो दूर और मनरेगा जैसी योजना को भी बंद कर दिया जिससे गरीब लोगों के लिए घर चलाना भी बड़ा मुश्किल हो गया है। जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रमिला मेघवाल ने कहा कि भाजपा द्वारा गरीबों के साथ अन्याय पूर्वक नरेगा को बंद करने पर कांग्रेस पार्टी हर बूथ और हर गांव ढाणी तक इस बात को पहुंचाएगी और आम लोगों को जागरूक करके आने वाले पंचायत और नगरीय चुनाव में भाजपा सरकार को जबरदस्त झटका देने की बात कही ।। इस जन आंदोलन में महंत श्री अमृत नाथ जी महाराज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीवसिंह, पूर्व प्रधान देराम बिश्नोई, युवा कांग्रेस नेता गणपत ढाका जिला सचिव दिनेश बंजारा, गजे सिंह कावतरा, रिडमल सिंह राठौड़, तोलसिंह, पताराम देवासी, पूनम सिंह, हरि सिंह, अमराराम मेघवाल शिवनाथ सिंह, जबरसिंह आदि कहीं जन आंदोलन करता उपस्थित थे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES