सर्व समाज को आगे बढाने का कार्य करे मोर्चा: मदन राठौड
संगठन के कार्यकर्ता हर वर्ग को राहत पहुंचाने का कार्य करेंगे – डॉ किरोडीलाल मीणा
मीणा सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाले नेता, नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी – मेवाड़ा
भीलवाड़ा 22 जनवरी। भाजपा प्रदेश एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष गोपीचंद मीणा ने अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति स्थापना के दिन भाजपा प्रदेश मुख्यालय जयपुर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने विधिवत रूप से गोपीचंद मीणा को पदभार ग्रहण करवाया। समारोह में भीलवाड़ा से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, विधायक जब्बर सिंह सांखला, उदयलाल भड़ाना, लालाराम बैरवा, गोपाल खंडेलवाल, जिला महामंत्री कन्हैया लाल जाट, अविनाश जीनगर, करण सिंह बेलवा, किशोर शर्मा, विजेंद्र सिंह, बृजराज उपाध्याय, नगर पालिका जहाजपुर चेयरमैन नरेश मीणा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने कहा कि सभी कार्यकर्ता केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो समाज को तोडकर अपनी राजनीतिक रोटिया सेकना चाहते हैं उन्हें बेनकाब करना चाहिए। कृषि मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा ने कहा कि भाजपा जनजाति मोर्चा वर्षों से जनजाति समाज के अधिकारों, हितों, सामाजिक उन्नयन और राजनीतिक सहभागिता को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण एवं प्रभावी भूमिका निभा रहा है।
भाजपा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने विधायक गोपीचंद मीणा को एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का आभार व्यक्त कर कहा कि इससे भीलवाड़ा जिले में भाजपा को मजबूती मिलेगी। मीणा सिर्फ एसटी समाज ही नहीं अपितु सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाले नेता है। एसटी मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान राज्य के लाखों युवाओं के साथ धोखा किया गया। पेपरलीक माफिया ने युवाओं के सपने चकनाचूर कर दिए। अब भाजपा के दो साल के शासन में युवाओं को न्याय दिलाते हुए भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से रोजगार के द्वार खुले हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले पंचायत चुनावों में कड़ी से कड़ी जोडते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है।
समारोह में भाग लेने के लिए राज्यभर से कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे। इससे पूर्व एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष गोपीचंद मीणा के काफिले का जयपुर में ही एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। समारोह के दौरान मंच पर मीणा को माला, साफा, बुके, शॉल पहनाने के लिए होड मच गई।बवहीं मेवाड अंचल से आए कार्यकर्ताओं ने तीर कमान, हल और पगडी पहनाकर उनका स्वागत किया। समारोह में महिलाओं की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।













