सी पी गोयल
बारां -21 नवम्बर |स्मार्ट हलचल|भाजपा की बारां अटरु विधानसभा बीएलए 2 की कार्यशाला नेशनल हाईवे पर स्थित मुंडली बालाजी धाम पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओ की मौजूदगी मे शुक्रवार को आयोजित हुई जिसमे भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार ने कहा की आगामी चुनावों मे S I R प्रक्रिया बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी सभी कार्यकर्ताओं को इस अभियान मे नियत समय पर सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने का अवाहन किया!
प्रदेश प्रवक्ता बीएलए 2 जिले के भाजपा प्रभारी अनुराग जांगिड़ ने कार्यशाला मे जिलेभर मे जारी मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के बारे में चर्चा करते हुए कहा की SIR प्रक्रिया मे बी एल ए 2 अपनी विशेष भागीधारी निभाकर कर फॉर्म 6एवं 7 व 8 की प्रकिया पूर्ण करने मे बी एल ओ का सहयोग करें इस विशेष प्रक्रिया मे भाजपा पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओं तथा बी एल ए 2 ध्यान देकर प्रकिया को पूर्ण करवाये।
विधायक राधेश्याम बैरवा ने कहा की सभी जागरूक लोग व कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को समझे और अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति का नाम नही कटे इसका विशेष ध्यान देने की जरूरत है बीएलओ के साथ मिलकर सम्पूर्ण प्रक्रिया संपन्न करवाये, वही विधायक बैरवा ने कार्यशाला मे पधारे हुए सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओ को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया!
ये रहे उपस्थित
पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र नागर व नंदलाल सुमन वरिष्ठ नेता यशभानु जैन जयपुर सम्भाग सह प्रभारी संजीव भारद्वाज,जिला महामंत्री हरगोविंद जैन, जिला उपाध्यक्ष अशोक बत्रा,गोविंद सिंह चौहान, निर्मल माथोडिया ,संजय झाम्ब,भाजपा नेता सुनील गालव,अजीत सिंह, जयेश गालव,महावीर सिंह हाड़ाँ,प्रदीप मेरोठा,पूर्व उप जिला प्रमुख राजकुमार नागर,मुकेश केरवालिया,महावीर नामा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित नागर,ओ बी सी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नागर,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश हाड़ाँ जिला सह प्रवक्ता योगेश राजोरा बारां शहर अध्यक्ष ओपी पारेता देहात अध्यक्ष अमरदीप केदाहेड़ी कवाई मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र हाडा, अटरु मंडल अध्यक्ष पवन गंदोलिया युवा मोर्चा जिला महामंत्री गोविंद यदुवंशी सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता, पदाधिकारी, पार्षद, पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।


