काछोला 7 मई-स्मार्ट हलचल|कस्बे में थाना काछोला पर सीएलजी सदस्यों, व्यापारीयों, दुकानदारों की बैठक थाना इंचार्ज श्रवण कुमार मीणा ने ली।थाना इंचार्ज मीणा ने कस्बे के बाजार मैं व्यवसाय करने वाले छोटे बड़े दुकानदारों सीएलजी सदस्य की बैठक में जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देशो की पालना में मॉक ड्रिल का व आगामी हालातो के संबंध में व्यापारियों को जानकारी दी और कहा कि शाम सवा आठ बजे से साढ़े आठ बजे तक कस्बे की घरों,प्रतिष्ठान,रोड़ लाइट बंद रख ब्लेक आउट किया जाएगा इससे पूर्व कस्बे में माइक द्वारा अनाउंस करा जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सत्य नारायण बलाई, वंश प्रदीप सिंह सोलंकी,डॉ एन के सोनी,हरीश चौधरी,सूरतराम गगरानी,उमराव सिंह सोलंकी,कैलाश गगरानी,कपिल सुखवाल,भगवान मंत्री,अब्दुल सलाम रँगरेज,वासुदेव पालीवाल,मोहम्मद इस्माईल रँगरेज,राजेश गगरानी,नारायण सिंह,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,बीट प्रभारी विकास मीणा,हंसराज,गोपेश,सहित आदि सीएलजी मेम्बर व व्यापारी उपस्तिथ थे।