बिना नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो में युवक का किया किडनैप
हाथ-पैर तोड़े: 20 KM दूर सड़क पर फेंका; पीछा कर रही SP की गाड़ी को मारी टक्कर
बाड़मेर।स्मार्ट हलचल/दिनदहाड़े लोगों के सामने युवक का अपहरण करते बदमाश।
बाड़मेर शहर में अस्पताल चौकी के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से आज एक युवक को किडनैप कर लिया गया। सुबह 11:30 बजे यहां बिना नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर गाड़ी में डाला और फरार हो गए। अचानक हुई वारदात से वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। इस दौरान वहां खड़े लोगों में से किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई।
बाड़मेर सीओ रमेश कुमार ने बताया- पुलिस की नाकाबंदी और दबाव के चलते बदमाश 3 घंटे बाद करीब 2:30 बजे बाड़मेर शहर से 20 किलोमीटर दूर भादरेश गांव के पास युवक को चलती गाड़ी से फेंक कर भाग गए। बदमाशों ने युवक के हाथ-पैर तोड़ दिए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पीड़ित तक पहुंची। युवक को गंभीर हालत में बाड़मेर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित मगनाराम का आरोप है कि उसने 2 दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक (SP) से कहा था कि मादक पदार्थों के तस्करों से मुझे अपनी जान को खतरा है। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित युवक।
हाथ-पैर तोड़े, एक आरोपी डिटेन
बाड़मेर सीओ रमेश कुमार ने बताया- युवक मगनाराम पुत्र कालूराम बाड़मेर के लीलसर गांव का रहने वाला है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
सीओ रमेश कुमार ने थाना इंचार्ज के साथ हॉस्पिटल पहुंच कर बयान दर्ज कराए और मामले की जांच शुरू की। एक आरोपी को डिटेन कर लिया है।
तीन साल पहले तस्करों की दी थी सूचना
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया- मगनाराम ने 26 मार्च को शिकायत दी कि वह ड्राइवर है। दो-तीन साल पहले उसने पुलिस को मादक पदार्थों के तस्करों की सूचना दी थी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब जेल से छूटने के बाद तस्कर लगातार उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। इस पर तत्काल बाड़मेर कोतवाली सदर और चौहटन थाना पुलिस को तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इसके कारण तस्करों ने दिनदहाड़े अपहरण कर मारपीट की। एसपी नरेंद्र सिंह ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करेंगे। फरार बदमाशों और तस्करों को जल्द गिरफ्तार करेंगे
घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाती पुलिस।
ब्लैक स्कॉर्पियो ने एसपी की कार को मारी टक्कर
फरार आरोपियों की तलाश में एसपी नरेंद्र सिंह खुद टीम के साथ फील्ड में थे। इस दौरान ब्लैक कलर की एक स्कॉर्पियो दिखी तो एसपी ने कार का पीछा किया। चौहटन सर्किल पर एसपी की गाड़ी को टक्कर मारकर ब्लैक स्कॉर्पियो ड्राइवर भाग गया। एसपी की कार का फ्रंट मिरर टूट गया। एसपी ने वहां से चौहटन जाने वाले रोड पर उसका पीछा किया। उंडखा गांव के आसपास कच्चे रास्ते में ब्लैक स्कॉर्पियो लावारिस हालत में खड़ी मिली। कार में सवार लोग फरार हो गए थे।
एसपी नरेंद्र सिंह की कार का फ्रंट मिरर टूट गया। वे इसी कार से ब्लैक स्कॉर्पियो का पीछा कर रहे थे।
एसपी नरेंद्र सिंह की कार का फ्रंट मिरर टूट गया। वे इसी कार से ब्लैक स्कॉर्पियो का पीछा कर रहे थे।
लावारिस मिली ब्लैक स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया। हालांकि यह कार उन बदमाशों की नहीं थी, जिन्होंने युवक का अपहरण किया था। लेकिन, इस कार में एक हिस्ट्रीशीटर था, जो पुलिस देख घबरा गया और गाड़ी दौड़ा दी। एसपी ने 40 किलोमीटर तक पीछा किया। कार में मिले डॉक्युमेंट से पता चला कि इसमें शिव पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर शैलेंद्र सिंह था।