दोषियों को फांसी देने एवं प्रशासन से रायपुर गढ़ से अतिक्रमण हटाने की रखी मांग
रायपुर 10 मार्च ।स्मार्ट हलचल/जिले के बिजयनगर,गुलाबपुरा,भीलवाड़ा,में हुए ब्लैकमेल कांड एवं राजस्थान हाई कोर्ट एवं पीएलपीसी जिला कलेक्टर आदेश के बाद भी रायपुर गढ़ से अतिक्रमण नहीं हटाने के विरोध में सोमवार को रायपुर में सर्व हिंदू समाज एवं व्यापार मंडल द्वारा आधे दिन दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रहे। इस दौरान संतों के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बस स्टैंड से शुरू होकर पुराना थाना, पुलिस स्टेशन, नृसिंह द्वारा चौक मुख्य रोड से होते हुए पैदल मार्च किया। बस स्टैंड पर पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाई और आक्रोश प्रकट किया।जुलूस तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की। सुबह से ही रायपुर के प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। संत समाज और हिंदू संगठनों के नेतृत्व में सैकड़ों महिला-पुरुषों ने रैली में भाग लिया। यह विरोध रैली रायपुर बस स्टेण्ड से तहसील कार्यालय तक निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को फांसी दो,भारत माता की जय,के नारे लगाते हुए प्रशासन को कठोर कार्रवाई की मांग से अवगत कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन संतों के मार्गदर्शन में दिया गया। प्रमुख संतों में नृसिंह द्वारा महंत संत श्री मदन मोहन दास महाराज, शामिल रहे। रैली के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामेश्वर लाल छीपा ने ब्लेकमेलिंग ,लव जिहाद , रेप का ज्ञापन एवं भाजपा नेता नाथु लाल शर्मा ने रायपुर राजस्थान हाई कोर्ट एवं पीएलपीसी जिला कलेक्टर आदेश के बाद भी रायपुर गढ़ से अतिक्रमण नहीं हटाने ज्ञापन का वाचन किया। महंत मदन मोहन दास महाराज ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की और देश में बढ़ती इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने पर बल दिया। भाजपा नेता नाथु लाल शर्मा ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों की रोकथाम के लिए सरकार को कठोर कानून बनाना चाहिए। चतर सिंह सोलंकी ने समस्त हिन्दू समाज को एकजुट होकर इस तरह की घटनाओं के खिलाफ खड़ा होना होगा। सर्व समाज ने इस घटना की घोर निंदा की और सरकार से दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की। पुलिस प्रशासन की और से सुरक्षा व्यवस्था थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह गोदारा के नेतृत्व में जोरदार मुस्तैदी से की गई। इस दौरान पूर्व जिला प्रचारक महेश,संघ चालक देवी लाल शर्मा,हिन्दू जागरण मंच के संयोजक भेरू सिंह सिसोदिया,भाजपा नेता नाथु लाल शर्मा, चतर सिंह सोलंकी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इंजी रामेश्वर लाल छीपा, ओमप्रकाश सरगरा, विशाल वैष्णव,बसंती लाल सुखलेचा,मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड,दुर्गा वाहिनी जिला सयोजिका आराधना सिंह,पिंकी माली,डाली लोहार,महिला मोर्चा गीता त्रिवेदी,बजरंग दल के दिनेश लक्षकार,कमलेश काबरा,काना माली,दिनेश माली, मनीष सोनी, राजकुमार वैष्णव, लेहरू लाल कुमावत, गणपत सिंह राणावत, गोवर्धन गुर्जर,सुनिल सालवी,मनोज सेन,राहुल भाटी,सहित सैकड़ों ग्रामवासी एवं व्यापार मंडल सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन में सहित कई सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।