Homeराजस्थानअलवरविधायक ने ब्लांक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली

विधायक ने ब्लांक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली

जन समस्याएं सुनी,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें के पंचायत समिति सभागार में स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने बानसूर व नारायणपुर के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा, कानून व्यवस्था व राज्य सरकार की बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यो व योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर विधायक शेखावत ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को राज्य सरकार की बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यो व योजनाओं को कियान्वित कर प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विधायक देवीसिंह शेखावत ने ब्लांक स्तरीय अधिकारियों के साथ आम जन की समास्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को सात दिन के अंदर निस्तारण करनें के निर्देश दिए। विधायक शेखावत ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जनता के काम समय पर करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी अनुराग रहित ने बताया कि जनसुनवाई में राजस्व,बिजली एवं पी.एच.ई.डी. सहित अन्य विभागों से संबंधित कुल 35 परिवाद प्राप्त हुए।उपखण्ड अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का गुणवतापूर्ण तरीके से निस्तारण कर पालना रिपोर्ट उपखण्ड कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान सुमन सुभाष यादव, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा सहित नारायणपुर व बानसूर ब्लॉक के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

विभागों में कार्मिकों की कमी का मुद्दा उठा

ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट विधायक के समक्ष रखी। इस दौरान अधिकारियों नें चिकित्सा विभाग,आयुर्वेद विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों में कार्मिकों के रिक्त पदों को भरने की विधायक से मांग की। विधायक शेखावत ने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान हुई प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी के चलतें भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो पाई जिससे कार्मिकों के पद खाली है।‌ भजनलाल सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। जल्द ही राज्य सरकार द्वारा रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया की जाएगी। तों वही एडवोकेट अशोक मिश्रा ने कस्बें में रात्रि 8 बजे बाद अवैध रूप से शराब बिक्री का मामला उठाया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES