Homeभरतपुरमौनी अमावस्या को अंध अपंग गौवंश की की सेवा

मौनी अमावस्या को अंध अपंग गौवंश की की सेवा

शिव शक्ति गौशाला एवं चिकित्सालय मे अपाहिज पशुओ की सेवा करके श्रमदान किए।

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/मेड़ता सिटी स्थित शिव शक्ति गौशाला एवं चिकित्सालय में मौनी अमावस्या पर अंधे तथा अपंग गोवंश को हरा चारा तथा इलाज के लिए आर्थिक सेवाएं देते हुए सेवा की गई। पर्यावरण प्रेमी रामचन्द्र पिचकिया ने बताया कि “नेण है तो सौ सेण है बिन नेण पूछते नाही” जब मनुष्य को भी यह कहावत अखरती तो बेजुबान अंध अपंग पशुओ पर क्या गुजरती होगी। मेङता मे संचालित असहाय अंध अपंग गौवंश की दशा देखकर हृदय विदारक होता है। हमे अपने ऐसो आराम की बजाय ऐसे संस्थानो का सहयोग करना होगा। मौनी अमावस्या के अवसर पर अध्यापिका विजयलक्ष्मी दवे ने अपने पुत्र सौरभ दवे के वजन से दो गुना रिजका खिलाकर पुण्य अर्जित किया। समाजसेवी बाबूलाल जादम ने भी शुद्ध आय के दस प्रतिशत निस्वार्थ सेवा कार्य मे व्यय करना बताया। इस अवसर पर व्याख्याता भवानीसिह जादम गौरीशंकर व्यास व्यवस्थापक लक्ष्मणसिह पशुधन सहायक सुरेश जावा गिरधारीराम चौहान ग्वाल रामलाल गुर्जर मोतीराम ने गौ सेवा की।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES