वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सतकुड़िया के पास भोजपुरा गांव के जंगल में कबाड़ी व्यापारी छीतरमल खटीक (50) निवासी बिजौलिया का सिर कुचला और गला रेता हुआ शव मिला था । इस मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए कातिल को दबोच लिया और वारदात में काम लिया हथियार भी बरामद कर लिया । थाना प्रभारी गणश्याम मीणा ने बताया छीतरमल कबाड़ का व्यापारी था और सोमवार को वह घर से कबाड़ लेने निकला था जो देर शाम तक घर नहीं लौटा जिसे परिजनों ने खूब तलाशा नही मिले के बाद हताश हुए परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया । पुलिस ने मृतक की तलाश शुरू की तो भेरूपुरा गांव के जंगल में छीतरमल का रक्त रंजित शव मिला जिसका गला रेता हुआ था और सिर पत्थर से कुचला हुआ मामला हत्या का होने से पुलिस ने इसे गभीरता से लिया और कातिल की तलाश में जुट गई । गहनता से छानबीन करने के बाद हत्यारे शोभालाल भील निवासी ओट को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया । कड़ी पूछताछ में आरोपी ने हत्या के कारण का खुलासा किया और बताया की उसकी पत्नी और छीतरमल दोनो के बीच अवैध संबंध का उसे शक था उसने तह तक जाने की कोशिश की सच सामने आने के बाद मृतक को रास्ते से हटाने के लिए उसने षड्यंत्र रचकर उसे मौत के घाट उतार दिया ।