बारां, 6 जनवरी। स्मार्ट हलचल| स्व. मुरलीधर साबू मेमोरियल ट्रस्ट एवं विष्णु साबू परिवार के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संत गोविंददेव गिरी महाराज ने व्यास पीठ से कहा कि सारे संसार में जिस किसी को परमात्मा का साक्षात्कार हुआ, उस किसी ने बस एक ही वाक्य में अपने अनुभव बताए हैं। वह यह है कि आनंद ही परमात्मा का अंतिम स्वरूप है।
एनएच 27 बारां बायपास पर पुलिस लाइन रोड के पास द होटल द्वारिका परिसर में आयोजित कथा में श्रद्धालू शीतलहर व कड़ाके की सर्दी के बावजूद भक्तिरस में डूबे रहे। कथा के दौरान देवर्षि नारद एवं भागवत कथा के रचयिता महर्षि व्यास के बीच संवाद का मार्मिक वर्णन किया तो श्रद्धालू भावविभोर हो उठे तथा तालियों की गड़गड़ाहट की।













