शाहपुरा-शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त bla के फर्जी हस्ताक्षर से निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अल्पसंख्यक समुदाय व कांग्रेस विचारधारा के मतदाताओं के नाम हटाने के षड्यंत्र तहत पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर के नेतृत्व में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (SDM) को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में संदीप जीनगर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा-बनेड़ा में कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त bla के फर्जी हस्ताक्षर करकर अल्पसंख्यक व कांग्रेस पार्टी के मतदाताओं के नाम कटवाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। गलत तथ्यों ओर फर्जी हस्ताक्षर से इस तरह की कार्यवाही करना अत्यंत गंभीर अपराध है निर्वाचक अधिकारी से निवेदन किया गया कि खामोर,रूपपुरा,हुकुमपूरा शाहपुरा के वार्डो के साथ-साथ ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के प्रकरण आ रहे है। इन प्रकरण को संज्ञान में लेकर अविलंब दोषियों के खिलाफ कठोर कानून सम्वत कार्यवाही अमल में लाकर भविष्य में नाम हटवाने के प्रकरण में संबधित bla के संज्ञान मे लाकर ही निस्तारण किया जावे। साथ ही अगर फर्जी तरीके से नाम काटे गये तो कांग्रेस पार्टी द्वारा इस कारवाही के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, खामोर सरपंच बलवंत सिंह,पूर्व सरपंच हुकुमपुरा राजाराम जाट,पार्षद अमजद खान,पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी,रामस्वरूप टेपण,मदन सर्वा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय मेहता,रमेश शर्मा,नूरमोहम्मद रंगरेज,सुनील पाराशर,रामचन्द्र बैरवा,एहसान मोहम्मद,रौनक मंसूरी,कालू गुर्जर,इमरान,विनीत बुनकर उपस्थित रहे।


