ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 10 व 11 में निर्वाचन विभाग ओर जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ओर ईआरओ एसडीएम बिनु देवल के आदेश के बाद मतदान सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीपीएलओ राधेश्याम पटवा, शिक्षिका बिंदु तिवारी एव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजु जैन गांव में घर-घर जाकर वार्ड में गणना प्रपत्र भरने हेतु मतदाताओं के आवश्यक दस्तावेज जुटाकर फॉर्म भरने का कार्य कर रहे है। क्षेत्र में दोनों वार्डो में लोगो को आवश्यक जानकारी देकर फॉर्म भरकर दस्तावेज जुटा रहे है।
बीएलओ ने बताया कि दोनों वार्ड में मिलाकर करीब 40 प्रतिशत फॉर्म ऑनलाइन हो चुके है, इस कार्य में क्षेत्रवासी भी पूरा सहयोग कर रहे है।
वार्ड 10 व 11 के आम मतदाताओं ने बताया कि बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षिका वार्ड में बहुत ही अच्छे तरीके से समझाकर फॉर्म भरवा रहे है।


