Homeराजस्थानजयपुरउत्कृष्ट कार्य करने पर बीएलओ को किया जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने पर बीएलओ को किया जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्मानित

ओमप्रकाश शर्मा

स्मार्ट हलचल/ पावटा|कोटपूतली-बहरोड़ जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR ) कार्यक्रम 2026 जारी है। इसमें उत्कृष्ट कार्य करने पर बीएलओ का सम्मान समारोह बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कोटपुतली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका गोस्वामी और उप-जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश सहारण एवं निर्वाचन शाखा के कार्मिक उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की 26 नवंबर को सांय 4 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 83.96% ईएफ डिजिटाईजेशन पूर्ण हो चुका है। जिले में 30 बीएलओ ने शत प्रतिशत डीजीटाईजेशन किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका गोस्वामी ने अधिकारियों की बैठक लेकर एसआईआर कार्य में नियोजित सभी कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा की विभिन्न चुनौतियों के बावजूद सभी ने सराहनीय कार्य किया है।
* टीमवर्क से मिली सफलता — बीएलओ- सुनील कुमार * विधानसभा क्षेत्र कोटपुतली के भाग संख्या 121 के बीएलओ सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि विशेष गहन संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उन्होंने शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, डीएलएड प्रशिक्षुओं तथा ग्रामवासियों ने समय पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराकर कार्य को आसान बनाया। टीमवर्क के कारण कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ से अपील की कि उचित प्लानिंग से कार्य करें, ताकि एसआईआर प्रक्रिया समय पर पूर्ण हो सके। * दिन–रात की मेहनत से बनी सफलता — बीएलओ सुरेंद्र कुमार यादव * विधानसभा क्षेत्र बानसूर के भाग संख्या 84 के बीएलओ सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि गणना पत्र वितरण के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार गठित टीम ने उन्हें पूरा सहयोग प्रदान किया। उन्होंने विशेष ध्यान रखा कि गांव के मौजीज नागरिकों से निरंतर संपर्क में रहें और जिन मतदाताओं के मोबाइल नहीं मिल रहे थे, उनसे रात में मिलकर जानकारी हासिल की। सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक लगातार मेहनत करते हुए उन्होंने अपना कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया। * सुपरवाइजर और स्थानीय सहयोग से बनी उपलब्धि- बीएलओ जितेंद्र दीक्षित *
विधानसभा विराटनगर भाग संख्या 23 के बीएलओ जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में चल रहे एसआईआर कार्य को उन्होंने पूरी निष्ठा से 100% पूर्ण कर लिया है। उन्हें अपने सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पूर्व बीएलओ का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने सुबह जल्दी ग्रामीणों से संपर्क कर कार्य को आगे बढ़ाया। जितेंद्र दीक्षित ने अपने अन्य बीएलओ साथियों की भी सहायता कर रहे हैं, जिनका कार्य भी लगभग पूर्णता की ओर है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES