Homeराजस्थानजयपुरबीएलओ मुकेश जांगिड़ आत्महत्या प्रकरण को लेकर समाज ने एसडीएम को सौपा...

बीएलओ मुकेश जांगिड़ आत्महत्या प्रकरण को लेकर समाज ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

महेंद्र कुमार सैनी

—–>समाज ने सरकारी नौकरी,50 लाख रुपए व् दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग रखी।

 

स्मार्ट हलचल /नगर फोर्ट उपखंड उनियारा शहर में जांगिड़ समाज ने बीएलओ मुकेश जांगिड़ आत्महत्या प्रकरण को लेकर उनियारा एसडीएम पूजा मीणा को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। जांगिड़ समाज के लोगों में उनियारा उपखंड अधिकारी पूजा मीणा को ज्ञापन सौप कर झोटवाड़ा विधानसभा की संख्या 175 पर सेवारत अध्यापक व बीएलओ स्व. मुकेश कुमार जांगिड़ निवासी कलवाड रोड जयपुर के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रुपए देने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि सुपरवाइजर और उच्च अधिकारियों के अनैतिक दबाव में 16 नवंबर को मुकेश जांगिड ने मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण सुसाइड नोट लिखकर रेल के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण को लेकर समाज के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, आर्थिक सहायता दिलाने एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।मांग में परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग शामिल है। पूर्व जिला महामंत्री रमेश जांगिड़ में कहा कि प्रकरण को लेकर जांगिड़ समाज में गहरा रोस व्याप्त है। ज्ञापन देने वालो मे जिला कार्यकारी अध्यक्ष नेहनूलाल जांगिड ढिकोलिया, तहसील अध्यक्ष राधेश्याम जांगिड भीमगंज,उनियारा मंदिर अध्यक्ष रमेश जांगिड़,पूर्व तहसील अध्यक्ष नारायण जांगिड बालीथल,जिलाउपाध्यक्ष राकेश जांगिड,रामदयाल जांगिड ककोड, रामअवतार जांगिड गाडोली, कैलाश जांगिड़ उनियारा, उमेश जांगिड़ बनेठा वाले, रवि जांगिड़ उनियारा,धनराज जांगिड़ भीमगंज,रामावतार जांगिड़ उनियारा,मुकुट बिहारी जांगिड़ बालीथल,पप्पू जांगिड बालीथल सहित बडी संख्या मे जांगिड समाज बंधु उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES