करेडा । वोटर लिस्ट अपडेट करने के लिए चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एस आई आर) को लेकर उप खंड अधिकारी रेखा गुर्जर ने उप खड क्षेत्र के लादुवास ग्राम पंचायत में बीएलओ व भाजपा, काग्रेस के बीएल ए की बैठक आयोजित कर कार्य को प्रगति से करने के दिशानिर्देश दिए। इस दौरान गुर्जर ने मालास गावं मे बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया ।


