पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । नांदशा जागिर गांव में गणना-प्रपत्र भरने गये बीएलओ के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित सरपंच पति को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया । रायपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि करौली जिले के डाबरा सपोटरा निवासी धर्मसिंह पुत्र मुरारीलाल मीणा अभी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदशा जागिर में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। धर्मसिंह को वर्तमान में बीएलओ लगाया गया है। वे, 22 नवंबर को नांदशा जागिर गांव में गणना प्रपत्र भर रहे थे। इसी दौरान रामचंद्र पुत्र रघुनाथ बलाई, जो सरपंच के पति हैं, वहां पहुंचे और अपनी फैमिली के फार्म न भरने, कुछ ग्रामीणों को छोड़ देने की शिकायत करते हुए कहा कि वे जनप्रतिनिधि हैं और जैसा कहेंगे वैसा ही करना पड़ेगा। इस बात को लेकर बीएलओ और आरोपी के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि रामचंद्र ने बीएलओ धर्मसिंह को थप्पड़ मारा और उनके काम में बाधा डाली। इसे लेकर बीएलओ धर्मसिंह ने रायपुर थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच के बाद आरोपित रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया।


