Homeराज्यउत्तर प्रदेशब्लॉक व मंडल अध्यक्ष ही संगठन की रीड, बूथ कमेटियों को मजबूत...

ब्लॉक व मंडल अध्यक्ष ही संगठन की रीड, बूथ कमेटियों को मजबूत करने के कार्य में तेजी लाए…. संदीप सिंह राणा

सहारनपुर । स्मार्ट हलचल|कांग्रेस जिला मुख्यालय पर आज जिला एवं महानगर कांग्रेस के संयुक्त तत्वधान में आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जन्म जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने समस्त कांग्रेस जनों के साथ पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर आयोजित एक गोष्ठी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने पंडित नेहरू को युग पुरुष बताते हुए उनके द्वारा विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किए गए विकास कार्यों को याद किया । पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने पंडित नेहरू के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान से लेकर उनके द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में देश में किए गए कार्यों की चर्चा की ।

पंडित नेहरू की जन्म जयंती कार्यक्रम के पश्चात जिला कांग्रेस पर जिला एवं महानगर कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक हुई जिसमें विशेष रूप से बूथ स्तर कमेटियों के गठन की समीक्षा के साथ-साथ भूत कमेटियों को सशक्त बनाने के उपायों व कार्यकर्ताओं को पूरे प्रदेश में जारी एसआईआर प्रक्रिया हेतु कांग्रेसजनों को विशेष दिशा निर्देश देते हुए इस संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई । आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे स्नातक निर्वाचन प्रत्याशी विक्रांत वशिष्ठ त्यागी, नवनियुक्त अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव अरविंद पालीवाल अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव सतपाल बर्मन व महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती श्वेता सैनी का अभिनंदन किया गया ।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने बैठक में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग मिलकर देश के लोकतंत्र का अपहरण कर रहे हैं । राणा ने कहा कि हमारे लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी जी उनकी इस मिलीभगत का कई बार पर्दाफाश कर चुके, लेकिन संवैधानिक संस्थाओं पर भाजपा के असंवैधानिक कब्जे के चलते वोट चोरी का खेल अभी भी लगातार जारी है, और इसके विरुद्ध हमें अभी और लंबा संघर्ष करना होगा । संदीप सिंह राणा ने कहा कि हमें अपनी बूथ स्तर पर ताकत को बढ़ाना होगा, जिससे हम भाजपा और चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर के माध्यम से शुरू की गई वोट चोरी को नाकाम कर सकें । संदीप राणा ने उपस्थित सभी 11 ब्लॉक अध्यक्षों को अपने-अपने ब्लॉक क्षेत्रों में बूथ स्तर के संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य में तेजी लाने की अपील की ।

एमएलसी चुनाव के लिए जिला कोऑर्डिनेटर बनाए गए संदीप चौधरी फांदपुरी और महानगर कोऑर्डिनेटर इकराम खान ने एमएलसी आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार विक्रांत त्यागी के साथ मिलकर वोट बनाने के कार्य को आगे बढ़ाने की अपील की । इस अवसर पर एमएलसी उम्मीदवार विक्रांत त्यागी ने कहा कि हम सब एकजुट होकर इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे और आगामी एमएलसी चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएंगे । संदीप चौधरी ने समस्त कार्यकर्ताओं को एमएलसी चुनाव के वोट फॉर्म कार्यकर्ताओं को सौंपकर तुरंत ये फॉर्म भरवाने की जिम्मेदारी भी दी ।

आज के इस कार्यक्रम में दोनों अध्यक्षों के अलावा पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी, राहत खलील, प्रवीण चौधरी, सत्यम भुरियांन सैनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता काज़ी शौकत हुसैन, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, संदीप चौधरी फंदपुरी, जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी नितिन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रशासन प्रभारी वरुण शर्मा, आरिफ खान, शाजिया नाज, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव अरविंद पालीवाल, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव सतपाल बर्मन, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, महिला जिला अध्यक्षा श्वेता सैनी, महानगर उपाध्यक्ष हरिओम मिश्रा अमरदीप जैन, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष मनीष सहगल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुलशेर अल्वी, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, शर्मिष्ठा सिंह, रेखा धीमान, मयंक शर्मा, श्याम बिहारी शर्मा, ब्लॉक अध्यक्षगण हाशिम चौधरी, सेठपाल, नानू सिंह कश्यप, नवाब अली, राजकुमार, पवन राना, मोहम्मद ग़ालिब, मोहनलाल शर्मा, अबरार राव, अब्दुल कयूम, अंकित, जिला महासचिव अजय त्यागी, आरिफ मंसूरी, इकराम खान मयंक शर्मा, नसीब खान आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES