आसींद भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल| जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा (देहात) ने संगठन में विस्तार करते हुए डॉ. प्रदीप व्यास को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। जिला अध्यक्ष रामलाल जाट द्वारा जारी आधिकारिक नियुक्ति पत्र के अनुसार, डॉ. व्यास को मांडल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में ‘ब्लॉक समन्वयक’ के पद पर नियुक्त किया गया है।नियुक्ति पत्र में बताया गया है कि डॉ. प्रदीप व्यास के पिछले कार्य अनुभव और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। उनका मुख्य कार्य ‘मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन’ और ‘एसआईआर’ (SIR) कार्यक्रमों को गति प्रदान करना और उन्हें सफल बनाना होगा।
डॉ. व्यास की नियुक्ति पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में ब्लॉक स्तर पर संगठन को नई मजबूती मिलेगी।


