डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले की आसपुर विधानसभा में कांग्रेस ने नई रणनीति तैयार की है। मंगलवार को आसपुर के डाक बंगले में विधानसभा प्रभारी नरेंद्र खोड़निया की अध्यक्षता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आसपुर और पुनाली की कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने पार्टी की हार के कारणों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी से पार्टी को नुकसान हुआ है। बड़े नेताओं की सरकार के साथ मिलीभगत और जमीनी कार्यकर्ताओं से दूरी ने भी पार्टी को कमजोर किया है। प्रभारी खोड़निया ने आगामी पंचायती राज चुनावों को देखते हुए नई रणनीति बनाई है। उन्होंने कार्यकारिणी में एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का लक्ष्य रखा है। साथ ही 50 वर्ष से कम उम्र के युवा कार्यकर्ताओं को 50 प्रतिशत तक जोड़ने का संकल्प लिया गया है। खोड़निया ने इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि 1980 में इंदिरा गांधी ने हार के बाद कहा था – ‘मैं हारी हूं, मरी नहीं हूं’। इसके बाद कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई थी। बैठक में प्रेम कुमार पाटीदार, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, गजेंद्र सिंह खरोड़िया समेत कई नेताओं ने विचार रखे। जिलाध्यक्ष वल्लभ राम पाटीदार, राकेश रोत, पुनाली ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।