स्मार्ट हलचल|आज ब्लॉक कॉग्रेस पीपल्दा की बैठक दिन के 10.30 बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में ब्लॉक अध्यक्ष सुल्तानपुर महेन्द्र गूजर की अध्यक्षता व मुख्य आतिथ्य विधायक चेतन पटेल कोलाना के नैतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में ब्लॉक के सभी कॉग्रेस जनप्रतिनिधी, कॉग्रेस पदाधिकारी एवं सभी कॉग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए। विधायक पटेल ने बैठक में भाजपा सरकार द्वारा जबरन बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया और बताया कि यदि सरकार द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर थोपे गए। वर्ष 2024 व इस वर्ष किसानो की उगी फसल एवं अतिवृष्टि के कारण उगने से पहले ही फसल व मकान नष्ट हुऐ उनका सर्वे करवाकर मुआवजा व बीमा क्लेम दिलवाया जावे। विधानसभा क्षेत्र में सरकार की बजट घोषणा “गोपाल केडिट कार्ड योजना” में प्रत्येक पात्र पशुपालको को टीनशेड बनाने हेतु एक लाख तक लोन कॉपरेटिव बैंक के द्वारा नही दिया जा रहा है। किसानो द्वारा लोन लेने हेतु फाईल बनाकर ऑनलाईन करने में 2500 राशि खर्च कर दी गई। पटेल ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के बाद भी सहकारी समितियो द्वारा किसानो को खाद खरीदते समय नैनो यूरिया का अटेचमेन्ट जबरदस्ती दिया जा रहा है, जिसे किसान लेना नही चाहता है। किसानो का कृषि यंत्रो की खरीद का पैसा भी राज्य सरकार से आ नही रहा है। सरकार से कृषि यंत्रो के लिए बजट उपलब्ध कराने पर भी बैठक में चर्चा की गई। विधायक पटेल ने कहा कि उक्त सभी माँगो का निस्तारण एक माह के अन्दर किया जावे अन्यथा कॉग्रेस पार्टी एक जन आन्दोलन करेगी।