सादुलपुर, (बजरंग आचार्य )
स्मार्ट हलचल|तारानगर उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक निष्पादन समिति की मासिक बैठक पंचायत समिति सभागार, तारानगर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बबलेश शर्मा, एसीबीईओ प्रथम बाबूलाल बुनकर, एसीबीईओ द्वितीय भागचंद, आरपी रामनिवास धेतरवाल सहित ब्लॉक के समस्त प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने वर्षा जलभराव की समस्या और जर्जर भवनों की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसरों की सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
सीबीईओ बबलेश शर्मा ने प्रवेशोत्सव के दौरान नामांकन बढ़ाने, गुणात्मक परीक्षा परिणामों में सुधार एवं ब्लॉक रैंकिंग को बेहतर बनाने की दिशा में आवश्यक रणनीतियों पर प्रकाश डाला।
एसीबीईओ प्रथम बाबूलाल बुनकर ने मिड-डे मील (एमडीएम) की गुणवत्ता, हाउसहोल्ड सर्वे की प्रगति और हरियालो राजस्थान अभियान की गतिविधियों पर जानकारी दी।
एसीबीईओ द्वितीय भागचंद ने आईसीटी (आईसीटी) लैब्स, स्मार्ट क्लास संचालन और शालादर्पण फीडिंग की स्थिति की समीक्षा की तथा संबंधित विद्यालयों को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों को अपने विद्यालयों में योजनाओं के प्रभावी संचालन, विद्यार्थियों की उपस्थिति, साफ-सफाई, नामांकन वृद्धि एवं गुणवत्ता शिक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए।
बैठक का संचालन आरपी रामनिवास धेतरवाल ने किया। बैठक में शिक्षा, अधोसंरचना और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।