Homeभीलवाड़ाब्लॉक स्वास्थ्य प्रगति समीक्षा की हुई बैठक, दिलवाई मतदान की शपथ

ब्लॉक स्वास्थ्य प्रगति समीक्षा की हुई बैठक, दिलवाई मतदान की शपथ

ब्लॉक स्वास्थ्य प्रगति समीक्षा की हुई बैठक, दिलवाई मतदान की शपथ

(आज़ाद नेब)

जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज आयोजित ब्लॉक मीटिंग में उपखंड क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई।बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ घनश्याम चावला द्वारा चिकित्सा विभाग की योजनाओं,पीसीटीएस पोर्टल की प्रगति, आने वाले समय में लू और तापा घात संबंधी तैयारियों, नैन सुख कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभान्वित जोड़ने, एनसीडी कार्यक्रम, परिवार कल्याण और अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।डा चावला ने सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में लू और तापमान बढ़ने के साथ येलो, ऑरेंज, रेड अलर्ट के अनुसार सभी चिकित्सालयों में आवश्यक तैयारी रखने और गाइड लाइन अनुसार तुरंत उपचार , रेपिड रेस्पॉन्स टीम तैयार रखने के निर्देश दिए।बैठक के अंत में आगामी लोक सभा चुनाव में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य कार्मिकों को मतदान करने और परिवार जन द्वारा भी मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डा एस एन शर्मा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशोक जाट , चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा नईम अख्तर, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक रामजस मीना उपखंड क्षेत्र के जहाजपुर, पंडेर, रोपा, अमरवासी, लुहारीकलां, इटुंडा, सरसिया, शक्करगढ़, पीपलुंद, खजूरी, आमल्दा, ठिठोड़ा जागीर, काछोला, झंझोला, जलिंदरी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, एलएचवी, सेक्टर सुपर वाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES