बिजौलियां : सांवल लाल पुरोहित धार्मिक एवं पुर्त न्यास ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मे ट्रस्ट के संस्थापक विजयनाथ सनाढ्य के जन्म शताब्दी महोत्सव पर ब्लॉक के उन 38 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जिन्होने सत्र 2023-24 में दसवी व बारहवी बोर्ड में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। प्रबंध न्यासी कमलेश सनाढ्य ने बताया की 85 से 90 प्रतिशत प्राप्तांक वाले विद्यार्थियो को दो दो हजार तथा 90 से अधिक प्रतिशत प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को चार चार हजार के चैक तथा विजयनाथ सनाढ्य स्मृति मेघा पुरस्कार प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिह्न दिये गए। ट्रस्टी उमेश शर्मा ने शिक्षा,चिकित्सा,धर्म, सेवा आदि क्षेत्रो में ट्रस्ट के उद्देश्य बताये । न्यासी कर्नल जे सी सनाढ्य ने गत वर्ष ट्रस्टो द्वारा किये गए कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर दुर्गा शंकर मेहर ने ट्रस्ट के कार्यो की सराहना की । सीबीईओ दिलीप सिंह ने अध्यक्षता की तथा पूर्व विधायक बद्रीप्रसाद गुरुजी ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश सोनी ने किया।