बजरंग आचार्य
सादुलपुर/स्मार्ट हलचल/जिला कलक्टर चूरू के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम महज औपचारिकता पूरी करने वाला दिखा जिसमें कुल 5 परिवाद मिले एवं अधिकारियो ने गत जनसुनवाई की अनुपालना रिपोर्ट का जबाब पोर्टल पर अपलोड बताया, जिस पर पूर्व पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र परिहार ने कहा कि गत जनसुनवाई कार्यक्रम में उन्होंने महाराणा प्रताप चौक समीप जर्जर अवस्था में खड़े विद्युत पोल को बदलने की मांग रखी थी लेकिन मौके पर विभाग का कोई भी कर्मचारी अधिकारी नहीं पहुंचा और जवाब में बताया गया है कि आपके समस्या का समाधान कर दिया गया है।
इसके अलावा मोड़वासी सरपंच ने जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल पाइपलाइन डालने के लिए तोड़ी गई सड़क को ठीक करने एवं भाजपा नेता कृष्ण भाकर ने राजगढ़ में खुले पड़े ट्रांसफार्मरों की चारदीवारी, रेलवे स्टेशन सड़क पर बनें सुभाष चन्द्र बोस पार्क की सफाई व चारदीवारी, टूटी हुई सड़कों को ठीक करवाने के लिए, राजगढ़ शहर में लगी लाईट को ठीक करवाने व गांवों में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने की मांग की।
एसडीएम मीनू वर्मा ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।