Homeसीकरसादुलपुर में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम महज औपचारिकता

सादुलपुर में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम महज औपचारिकता

बजरंग आचार्य

सादुलपुर/स्मार्ट हलचल/जिला कलक्टर चूरू के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम महज औपचारिकता पूरी करने वाला दिखा जिसमें कुल 5 परिवाद मिले एवं अधिकारियो ने गत जनसुनवाई की अनुपालना रिपोर्ट का जबाब पोर्टल पर अपलोड बताया, जिस पर पूर्व पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र परिहार ने कहा कि गत जनसुनवाई कार्यक्रम में उन्होंने महाराणा प्रताप चौक समीप जर्जर अवस्था में खड़े विद्युत पोल को बदलने की मांग रखी थी लेकिन मौके पर विभाग का कोई भी कर्मचारी अधिकारी नहीं पहुंचा और जवाब में बताया गया है कि आपके समस्या का समाधान कर दिया गया है।
इसके अलावा मोड़वासी सरपंच ने जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल पाइपलाइन डालने के लिए तोड़ी गई सड़क को ठीक करने एवं भाजपा नेता कृष्ण भाकर ने राजगढ़ में खुले पड़े ट्रांसफार्मरों की चारदीवारी, रेलवे स्टेशन सड़क पर बनें सुभाष चन्द्र बोस पार्क की सफाई व चारदीवारी, टूटी हुई सड़कों को ठीक करवाने के लिए, राजगढ़ शहर में लगी लाईट को ठीक करवाने व गांवों में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने की मांग की।
एसडीएम मीनू वर्मा ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES