Homeभरतपुरब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास के साथ रा. उ. मा. वि....

ब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास के साथ रा. उ. मा. वि. में हुआ आयोजित

Block Level Republic Day

शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर ब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार सुरेंद्र आर्य मौजूद रहे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर ने की विशेष अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा एवं अधिशाषी अधिकारी हनुमान शर्मा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह मीणा एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारी मुरारी लाल गौतम ने भाग लिया। मुख्य अतिथि तहसीलदार सुरेश आर्य ने अन्य अतिथियों के साथ ध्वजारोहण किया। क्षेत्र में निजी संस्था प्रधानों ने अपने अपने संस्थानों पर ध्वजारोहण किया। सरस्वती सी.सै. विद्या मंदिर मनोज पुरोहित , अग्रवाल मा. विद्या मंदिर राकेश अग्रवाल, महात्मा गांधी मा. विद्यालय वैर कीर्ति उपाध्याय, महालक्ष्मी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संजय धाकड़, मॉडर्न पब्लिक स्कूल अखिलेश काटारा, गुरुकुल विद्या मंदिर मुकेश सैनी, आदि सभी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया ।गया शीतलहर के उपरांत भी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। आदर्श विद्या मंदिर, , एवं रागेय राघव महाविद्यालय द्वारा कई आकर्षक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भारतीय संस्कृति की झलक के रूप में देश के राज्यों के नृत्यों की झलक प्रस्तुत गई ।जिसे बहुत पसंद किया गया तथा उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा रागेय राघव महाविद्यालय के एनसीसी छात्रों ने मार्च पास किया। वक्ताओं ने अपनी उदबोधन में बताया कि देश बदल रहा है आम आदमी सुविधा पूर्वक जीवन जिये इसके प्रयास किये जा रहे हैं । विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि बिना शिक्षा के मनुष्य अधूरा है। मतदान के महत्व बताते हुए बताया कि जिम्मेदारी पूरी है मतदान जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन मनीष मित्तल ने किया एवं आभार प्राचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, सामाजिक समरसता के बालचंद शर्मा, गायत्री विद्यापीठ के मनोज मिश्रा, पार्षद संतोष कटारा, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष किशनलाल धाकड़, जिला संयोजक भाजपा संतोष धाकड़, अनिल श्रोत्रीय, राखी लाल सैनी, पूरन महावर. महेंद्र सिंह पीटीआई, गोविंद धाकड़, वैदिक गोयल, सहित स्कूल स्टाफ व भारी संख्या में अतिथिगण मौजूद थे। इसके अलावा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सीता में प्रधानाध्यापक राधा धाकड़, राम सिंह गुर्जर आदि ने ध्वजारोहण किया।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES