(सुघर सिंह सैफई)
सैफई ( इटावा)स्मार्ट हलचल|भारत स्काउट गाइड जनपद इटावा के तत्वावधान में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी सैफई के निर्देशन में ब्लॉक स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली 2025 का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय बौराईन में हुआ। जिसमें उच्च प्रा० वि० बौराईन प्रथम, उच्च प्रा० वि० हीरापुर द्वितीय, उच्च प्रा० वि० लछवाई तृतीय स्थान पर रहे। विजेता टीमों को खण्ड शिक्षा अधिकारी नबाब वर्मा ने पुरुस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किया।
रैली का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने उपस्थित स्काउट और गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड जीवन जीने की एक कला है यह प्रकृति के नजदीक रहकर जीवन को कैसे जिया जाए उसकी ओर इंगित करता है स्काउट गाइड के विचारों को अपने जीवन में उतारने से एक अच्छे नागरिक का निर्माण होता है। रैली में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के टेंट लगाकर ,पिरामिड बनाकर, बिना बर्तन के भोजन बनाकर दिखाए जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। रैली में खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने विजेता टीमों को मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया रैली में प्रथम स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बोराईन की टीम रही, द्वितीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय हीरापुर ने प्राप्त कियाज़ तथा तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय लछवाई का रहा।
इस अवसर पर जिला स्काउट मास्टर श्रीअचूक त्रिपाठी, श्रीमती निधि गुप्ता ,हरिओम कश्यप जयपाल सिंह, श्रीमती मंजू भदोरिया ,सुरेखा सक्सेना, अंजना प्रजापति ,नितिन दुबे सुनील कुमार , होम सिंह सहित कई अध्यापक अध्यापिका उपस्थित थे प्रधानाध्यापिका मंजू भदोरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।


