नारायणपुर ।स्मार्ट हलचल|उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल स्टेडियम में बुधवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत विभाग अलवर के निर्देशानुसार श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति के द्वारा नारायणपुर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग कबड्डी व रस्साकशी प्रतियोगिता तथा लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ जिनमें लगभग 370 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजकुमार यादव, संगठन मंत्री महेश चंद सैनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष पिंकी मीना, अध्यक्षता समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा, मंच संचालन एथलेटिक्स कोच सुरेश चौधरी ने किया। सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह तथा ट्रॉफी, मेंड़ल भेंटकर सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग रस्साकशी में मुण्डावरा टीम, कब्बड्डी में ज्ञानपुरा टीम विजेता रही। वहीं महिला वर्ग रस्साकशी में एसएचएम टीम व कबड्डी में गढ़ी टीम विजेता रही। लंबी कूद महिला वर्ग में रवीना प्रजापत, पुरुष वर्ग में मुकेश कुमार, 100 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में रवीना प्रजापत, पुरुष वर्ग में जर्मनसिंह, 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में सुनीता गुर्जर, पुरुष वर्ग में मोहित कुमार सैनी विजेता रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों व टीम को अलवर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। सचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे लाजवाब। खेल को खेल की भावनाओं के साथ खेले। खेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है इसलिए स्वस्थ शरीर में स्वस्थ विचारों का संचार होता है। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक रोशन लाल चौधरी, घनश्याम फागणा, मनीषा भूराण, राजेश कुमार शर्मा, योगेश शुक्ला, राकेश सैनी, पूजा शर्मा, पलक शर्मा, कृपाशंकर पारीक, अमित पंचोली, भीमर्या शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


