Homeभरतपुरभेवड़ी में ब्लॉक स्तरीय वाकपीठ संगोष्ठी, पूर्व विधायक बोले-बच्चों में ऐसे संस्कार...

भेवड़ी में ब्लॉक स्तरीय वाकपीठ संगोष्ठी, पूर्व विधायक बोले-बच्चों में ऐसे संस्कार भरे की वो देशभक्ति की बात करे

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के आसपुर ब्लॉक के भेवड़ी गांव में शनिवार को दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी का आयोजन हुआ। उद्घाटन पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा ने किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के प्रधान शिक्षक विद्यालय की धुरी होते हैं और भारत का भविष्य उनके हाथों में है। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे बच्चों में ऐसे संस्कार विकसित करें जो देशभक्ति और देशहित की भावना को बढ़ावा दें।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच गंगाराम भगोरा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान केशर देवी, मंडल अध्यक्ष दर्जन सिंह पंवार, मोगजी पाटीदार, दलपत सिंह चौहान, गट्टू लाल कलाल, बद्रीलाल रंगेली और समाजसेवी धुलजी मीणा शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इसके बाद, संस्था प्रधान नंदकिशोर शर्मा ने अतिथियों का तिलक कर और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह में स्कूली बालिकाओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी। स्वागत उद्बोधन सीबीईओ नवीन प्रकाश जैन ने दिया। वाकपीठ अध्यक्ष गोपाल सिंह पंवार, पवनकुमार जैन, सचिव रमेश कुमार वर्मा, पंकज शाह, सरक्षक महिपाल सिंह चुंडावत, जीवनलाल दायमा, पूर्व सरपंच सूरजमल, हिंदूसिंह राव, अमरनाथ जोगी, काब्जा सरपंच बंशीलाल, माधव सिंह और नारायण लाल सहित ब्लॉक के विभिन्न सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज शाह ने किया और आभार एसीबीओ तेज सिंह चुंडावत ने व्यक्त किया।प्रधान केशर देवी ने विद्यालय परिसर में बच्चों के प्रार्थना करने के लिए एक टीनशेड बनाने की घोषणा की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES