करौली-स्मार्ट हलचल/सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास,सबका प्रयास के मंत्र को लेकर युवा वर्ग को सशक्त एवं सक्षम कर उनका सर्वांगीण विकास के लिए राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इस वित्तीय वर्ष को”राज्य युवा महोत्सव”के रूप में मनाया जा रहा है।जिसकी थीम”विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार” रखी गई है।युवा महोत्सव का लक्ष्य “राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को खोज करके उन्हें सुविधा देकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करके उनको स्वभावलम्बी बनाना है”युवा महोत्सव के प्रमुख उद्देश्य”राज्य की दुर्लभ परंपराओं,लुप्त कला एवं संस्कृति को संवर्धन,संरक्षण एवं प्रोत्साहन हेतु स्थानीय युवाओं की प्रतिभा को प्रदर्शित करना एंव कला परंपराओं व राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखना तथा राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ धर्म,भाषा संस्कृतिक जीवन जीने की कला,रहन-सहन आदतों की विविधताओ का सम्मान के उद्देश्य के साथ इसका आयोजन किया जा रहा है।
उपखण्ड अधिकारी करौली महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि राज्य के कला जगत एवं नवाचार के उभरते सितारों की खोज करने के उद्देश्य के साथ 1 अप्रैल 2024 को 15 से 19 वर्ष मध्य आयु के युवा राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।युवा महोत्सव में अध्ययनरत एवं गैर अध्ययनरत सभी युवा भाग ले सकते हैं। आवेदन करने के वाद आवेदन की हार्ड कॉपी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी। ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव करौली ब्लॉक का 9 दिसंबर सोमवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली में आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य ब्लॉक-शिक्षा अधिकारी करौली सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उपखंड अधिकारी के निर्देशन में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारी आरंभ कर दी गई है। जो भी प्रतिभागी इसमें भाग लेना चाहते हैं।वे 9 दिसंबर सोमवार को सुबह 9 से 10बजे के मध्य मॉडल स्कूल करौली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराये।
मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य गोविंद सहाय प्रजापत ने बताया कि जो प्रतिभागी इस महोत्सव में भाग लेना चाहते हैं। युवा महोत्सव की वेबसाइट पर पंजीकृत किए गए फॉर्म की हार्ड कॉपी और एक पहचान पत्र लेकर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक-करौली में 9दिंसबर को सुबह 9बजे उपस्थित हो वे।