बलवन्त जैन
बिजौलियां,स्मार्ट हलचल- राजीविका परियोजना प्रबंधक प्रहलाद राय नामा को प्रमोशन और स्थानांतरण पर राजीविका स्टाफ द्वारा राजीविका ब्लॉक कार्यालय पर माला पहना व साफा बंधवाकर विदाई दी। पूर्व परियोजना प्रबंधक नामा ने ब्लॉक प्रभारी का दायित्व रिंकू मीणा को सौंपा।इस अवसर पर राजीविका बिजौलियां ब्लॉक प्रभारी रिंकू मीणा, बिजौलियां कलस्टर अध्यक्ष शोभा कंवर,कांस्या कलस्टर अध्यक्ष ममता हंसा मीणा, मुकुट सेन, कमलेश सहित समस्त राजीविका स्टाफ मौजूद रहा।